फिरोजाबाद । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने पुलिस टीम के पुलिस लाइन परिसर में वृक्षारोपण किया। इसके साथ ही सभी थानों व चौकियों में भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया। पुलिस द्वारा कुल लगभग 500 पौधे रोपित किये गये। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कहा कि प्रकृति बिना मानव जीवन सम्भव नहीं है इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि हम यह समझें कि हमारे लिये पेड़-पौधे, जंगल, नदियां, झीलें, जमीन, पहाड़ कितने जरूरी हैं।
जैव विविधता को बनाये रखने के लिए हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम अपनी धरती के पर्यावरण को बनाये रखें। प्रकृति में मानव अन्य जीव-जन्तु और वनस्पतियों का संसार एक दूसरे से इस प्रकार जुड़ा है कि किसी के भी बाधित हाने से सभी का संतुलन बिगड़ जाता है। इससे मानव जीवन पर असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण दिवस पर हम सभी को प्रकृति को बचाने के लिये कुछ जरूरी संकल्प लेने होंगे। जिसमें प्रमुख रूप से वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसे बचाएं तथा पेड़-पौधों के संरक्षण में सहयोग करें।
तालाब, नदी, पोखर को प्रदूषित नहीं करें, जल का दुरुपयोग नहीं करें तथा इस्तेमाल के बाद नल व टोंटी को बंद कर दें, बिजली का अनावश्यक उपयोग नहीं करें, इस्तेमाल के बाद बल्ब, पंखे या अन्य उपकरणों को बंद रखें व कूड़ा-कचरा को डस्टबीन में फेकें और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें, इससे प्रदूषण नहीं होगा।