Knowledge
दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा डायमंड, इतने कैरेट का है ये नायाब हीरा
डायमंड ज्वेलरी किसे पसंद नहीं होती. अपनी खूबसूरती और चमक के कारण हीरे हमेशा से ही गहनों की शान बढ़ाते रहे हैं. हालांकि, इनके साइज और कैरेट के आधार पर हीरों की कीमत भी बहुत ज्यादा होती है. हाल ही में अफ्रीकी देश बोत्सवाना (Botswana) में दुनिया की तीसरा सबसे बड़ा हीरा (Diamond) मिला है. 1098 कैरेट के इस नायाब हीरे की खोज डायमंड माइनिंग करने वाली कंपनी देबस्वाना ने की है.कंपनी ने इसे अपनी तरह का दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा डायमंड बताया है.
Debswana कंपनी ने इस डायमंड को देश के राष्ट्रपति Mokgweetsi Masisi को दिखाया. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर लिनेट आर्मस्ट्रांग ने कहा कि यह दुर्लभ और असाधारण स्टोन है. कंपनी के साथ-साथ देश के लिए इस हीरे की खोज उम्मीद की एक नई किरण है, क्योंकि देश अभी आर्थिक और सामाजिक मौर्चे पर संघर्ष कर रहा है.उन्होंने कहा कि यह कंपनी के इतिहास में बरामद किया जाने वाला सबसे बड़ा स्टोन भी है.
लिनेट आर्मस्ट्रॉन्ग ने कहा कि यह नायाब हीरा कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी खोज है, जोकि सरकार और ग्लोबल डायमंड कंपनी डी बीयर्स के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है. अफ्रीका में बोत्सवाना डायमंड का सबसे बड़ा प्रोड्यूसर है. दुनिया का सबसे बड़ा डायमंड Cullinan, 3106 कैरेट का है, जोकि 1905 में दक्षिण अफ्रीका में मिला था. जबकि, विश्व का दूसरा सबसे बड़ा हीरा वर्ष 2015 में नॉर्थ-इस्टर्न बोत्सवाना के कारोवे में खोजा गया था.यह 1109 कैरेट का था और इसका नाम Lesedi La Rona रखा गया था.