Headlines
Loading...
2200 किलो का है ये ‘दुनिया का सबसे बड़ा मेडल’, स्कूल के स्टूडेंट्स ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड , देखें वीडियो

2200 किलो का है ये ‘दुनिया का सबसे बड़ा मेडल’, स्कूल के स्टूडेंट्स ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड , देखें वीडियो

वायरल स्कैन : गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) में तरह-तरह की केटेगरी होती है, जिसकी बदौलत कुछ अलग कर नाम कमाया जा सकता है. यहां हर उस इंसान को पहचान मिलती है, जिनमें आम से हटकर कुछ खास होता है. ऐसे ही UAE के एक स्कूल ने 63 वर्ग फुट से अधिक एरिया को कवर करने वाला मेडल बनाया है, जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.

संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के इंटरनेशनल इंडियन स्कूल-अबू धाबी (International Indian School-Abu Dhabi) ने दुनिया का सबसे बड़ा मेडल बनाया है. स्कूल की पांचवीं एनिवर्सरी और संयुक्त अरब अमीरात की 50वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए उन्होंने दुनिया का सबसे बड़ा पदक बनाया है. जिसका साइज 63.93 वर्ग फुट और वजन लगभग 4,850 पाउंड (करीब 2200 किलो) है.


ये मेडल स्कूल के स्टूडेंट्स और टीचर्स ने डिजाइन किया है. इस पर संयुक्त अरब अमीरात का झंडा और अबू धाबी के लोकप्रिय स्थलों को बनाया गया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्णायक मंडल ने इस मेडल की जांच की और इसे दुनिया का सबसे बड़ा मेडल होने का टाइटल दिया. इस मेडल को बनाने के लिए स्कूल ने स्टूडेंट्स को पिछले 50 सालों में संयुक्त अरब अमीरात के इतिहास पर रिसर्च करने के लिए कहा. रिसर्च के बाद, छात्र मेडल के लिए कई क्रिएटिव कॉन्सेप्ट और डिजाइन लेकर आए. पदक पर अंतिम डिज़ाइन सभी छात्रों द्वारा तैयार किया गया था ताकि वो भी इस रिकॉर्ड में भागीदार बन सकें. इंटरनेशनल इंडियन स्कूल ने इस रिकॉर्ड को हासिल करने का वीडियो अपने यू ट्यूब अकाउंट पर शेयर किया है.