Headlines
Loading...
Google पेश करेगा एक नया ऐप, ऑनलाइन दर्ज रहेगा सभी की मेडिकल रिकॉर्ड

Google पेश करेगा एक नया ऐप, ऑनलाइन दर्ज रहेगा सभी की मेडिकल रिकॉर्ड

Google Health App : Google एक नये ऐप पर काम कर रही है, जिसकी जल्द लॉन्चिंग की जा सकती है। यह ऐप लोगों को ऑनलाइड मेडिकल रिकॉर्ड स्टोर करने की सुविधा देगा। ऐप यूजर की मेडिकल हिस्ट्री का रिकॉर्ड अलग-अलग हेल्थकेयर फैसिलिटी से कलेक्ट करेगा। ऐसे में यूजर एक सिंगल क्लिक पर अपने हेल्थ डेटा को एक्सेस कर पाएंगे।


91 Mobile की रिपोर्ट के मुताबिक नया Google हेल्थ ऐप पर काम जारी है। Google के इस नये ऐप को लेकर कई सारे स्क्रीनशॉट लीक हुये हैं। रिपोर्ट के मुताबिक Google का नया ऐप अलग-अलग हेल्थ प्रोवाइड से मिलने वाली डिटेल को एक जगह इकट्ठा रखेगा। ऐसे में डॉक्टर विजिट के दौरान यूजर अपनी सारी रिपोर्ट को मोबाइल रिकॉर्ड के तौर पर डॉक्टर के सामने पेश कर सकेगा। इसके लिए यूजर्स को ऐप पर अपना ऑनलाइन एकाउंट बनाना होगा। साथ ही डॉक्टर विजिट और प्लेस की रिपोर्ट को दर्ज करना होगा। साथ ही लैब और बाकी मेडिकल हेल्थ केयर से मिलने वाली रिपोर्ट को ऐप पर अपलोड करना होगा।


Google का नया हेल्थ ऐप यूजर्स को अपनी हेल्थ रिपोर्ट को दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करने का ऑप्शन उपलब्ध कराएगा। हालांकि अभी Google हेल्थ ऐप टेस्टिंग मोड में है। Google हेल्थ ऐप को लेकर पहले ही कई रिपोर्ट आ चुकी हैं। ऐसी ही एक रिपोर्ट Stat news की तरफ से जारी की गई थी।




अगर Google अपना हेल्थ ऐप लॉन्च करती है, तो इसका सीधा मुकाबले Apple Healthcare प्लेटफॉर्म से होगा, जहां इसी तरह सभी यूजर्स का हेल्थ डेटा एक जगह इकट्टा रहता है। साथ ही इसमें वर्क आउट डेटा को भी इंटीग्रेड किया जा सकता है। ऐप पर आपके हेल्थ के विस्तृत डेटा को एक्सेस किया जा सकता है।