Headlines
Loading...
जौनपुर : भाजपा के गठबंधन वाले अपना दल का यू टर्न, श्रीकला के समर्थन में छोड़ा मैदान

जौनपुर : भाजपा के गठबंधन वाले अपना दल का यू टर्न, श्रीकला के समर्थन में छोड़ा मैदान

जौनपुर । हाई प्रोफाइल सियासी रोमांच के बीच शनिवार को हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बाजी निर्दल प्रत्याशी श्रीकला के हाथ लगी। 83 सदस्यीय सदन में 43 वोट हासिल कर उन्होंने इस सीट पर कब्जा जमाते हुए सपा को बेदखल कर दिया।

मतदान के दिन ऐन वक्त पर यू टर्न लेते हुए अपना दल (एस) ने श्रीकला को समर्थन देने का एलान कर उनके जीत की राह आसान कर दी। उधर, भाजपा ने जब गठबंधन के तहत यह सीट अपना दल (एस) के लिए छोड़ी तो पार्टी के निर्णय को दरकिनार कर पूर्व सांसद हरिवंश सिंह की पुत्रवधू नीलम सिंह निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरीं और 28 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहीं। इस सीट पर हैट्रिक लगाने के मंसूबे से उतरी सपा तीसरे स्थान पर रही और महज 12 सदस्यों का ही समर्थन हासिल हो सका।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की व्यवस्था लागू होने के बाद पहली बार इस प्रतिष्ठित सीट पर किसी निर्दलीय प्रत्याशी का कब्जा हुआ है। यह इतिहास इस बार पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी निर्दल प्रत्याशी श्रीकला ने अपनी जीत के साथ रचा। जिला पंचायत अध्यक्ष के पिछले चुनावों पर नजर डालें तो बीस साल बाद यह सीट महिला के लिए आरक्षित की गई थी। 1995 में भी यह सीट महिला के लिए आरक्षित थी, तब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई व्यवस्था के तहत हुए पहले चुनाव में भाजपा की श्रीमती कमला सिंह इस प्रतिष्ठित कुर्सी पर आसीन हुई थीं।