UP news
यूपी : लड़की के शव का पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी के नाम पर स्वास्थ्य कर्मी ने मांगी ढाई हजार रुपये की रिश्वत
मुरादाबाद । पोस्टमार्टम हाऊस पर लड़की के शव के पोस्टमार्टम के दौरान विडियोग्राफी कराने के नाम पर स्वजन से ढाई हजार रुपये की मांग की गई। नहीं देने पर स्वास्थ्य कर्मी ने घंटों परेशान किया। शिकायत के बाद बिना रुपये के ही वीडियोग्राफी करानी पड़ी।
गजरौला बस्ती के रहने वाले एक व्यक्ति की बेटी की विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से मौत हो गई। पुलिस केस होने पर लड़की के शव का पोस्टमार्टम कराने स्वजन भी जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाऊस पहुंचे। आरोप है कि वहां पोस्टमार्टम की बारी आने पर मृतका के स्वजन से वीडियोग्राफी कराने के नाम पर एक स्वास्थ्य कर्मी ने 2500 रुपये की मांग की। स्वजन ने इसका विरोध किया तो कर्मी ने कहा यह तो देना ही होगा। आरोप लगाया कि यह रुपये महकमे के अधिकारियों में भी बंटते है। यह सुन स्वजन खामोश हो गए। उन्होंने अपने एक परिचित को फोन पर अवगत कराया। जिसने 2500 रुपये की रसीद कटवाने की सलाह दी और पूरे मामले से महकमे के अधिकारियों को अवगत कराया। एक अधिकारी के हस्तक्षेप पर बिना रुपये लिए वीडियोग्राफी करानी पड़ी। इस संबंध में सीएमओ से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन नहीं उठा।