Headlines
Loading...
यूपी : कोरोना वैक्सीन को लेकर फर्जीवाड़ा, रेडक्रॉस भवन में सौ-सौ रुपये में लगाई गई वैक्सीन

यूपी : कोरोना वैक्सीन को लेकर फर्जीवाड़ा, रेडक्रॉस भवन में सौ-सौ रुपये में लगाई गई वैक्सीन

मेरठ । जिला अस्पताल के रेडक्रॉस भवन में फर्जी तरीके से कोरोना वैक्सीन लगाने का मामला सामने आया है। वैक्सीन मेरठ में लगाई गई और लोगों को प्रमाण पत्र दौलतपुर स्वास्थ्य केंद्र बुलंदशहर का जारी कर दिया। वैक्सीन लगाए जाने के बाद मोबाइल पर जो मैसेज आया, उसमें टीकाकरण का स्थल दौलतपुर है। मोबाइल पर टीकाकरण का दूसरे जिले का मैसेज आने पर टीकाकरण करने वाले लोगों ने फर्जीवाड़े का आरेाप लगाते हुए हंगामा कर दिया। हंगामा देख वैक्सीन लगाने वाले वहां से भग खड़े हुए। इस मामले की शिकायत सीएमओ, जिला अस्पताल के एसआईसी से की है।

बुधवार को थापरनगर में रहने वाले दम्पति जसवीर कौर, बलविंद्र कौर दोपहर तीन बजे रेडक्रॉस भवन जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की दूसरे डोज लगवाने पहुंचे। इनका कहना है हमे जानकारी नहीं कि आज बूथ बंद वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है। रेडक्रॉस भवन में मौजूद कुछ युवकों ने वापस लौटते हुए दम्पति को बुलाया और वैक्सीन लगाने के पैसे की डिमांड की। इस पर दम्पति ने सौ रुपये डोज के हिसाब से दो सौ रुपये दे दिए। युवकों ने दोनों की जानकारी मोबाइल से पोर्टल पर दर्ज की और वैक्सीन लगा दी। दम्पति को जो प्रमाण पत्र और मोबाइल पर जो मैसेज आया उसमें वैक्सीन लगाने का स्थान दौलतपुर स्वास्थ्य केंद्र बुलंदशहर आया। इसके बाद इनके नम्बर पर फोन आया और इन से वैक्सीन लगाने का स्थान की जानकारी की। इस पर दम्पतियों का माथा ठनक गया और उन्होंने वैक्सीन लगाने वाले युवकों से इसकी जानकारी की और पैसे वापस मांगे। इस पर भवन में हंगामा हो गया मौजूद युवक वहां से भाग खड़े हुए। इन से पहले भी कई लोगों को भवन में वैक्सीन लगाई जा चुकी थी।


इस मामले की दम्पति ने जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ. हीरा सिंह, सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन से शिकायत की है। इस पर मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।


स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की माने तो यह मामला नकली वैक्सीन या फिर बुलंदशहर जिले को दी गई वैक्सीन के फर्जीवाड़े का है। इन युवकों के पास पोटल का यूजर नम्बर, पासवर्ड बुलंदशहर कैसे पहुंचे।


अभी हाल में अलीगढ़ जिले को जारी हुई वैक्सीन को नोएडा में लगाए जाने का मामला सामने आया था। इसमें भी नोएडा में वैक्सीन लगाई इसमें जो स्थान आया वह अलीगढ़ जिले स्वास्थ्य केंद्र का था। इस मामले का खुलास जांच के बाद हुआ इसमें पुलिस कार्रवाई भी हुई।