UP news
वाराणसी : कांग्रेस पदाधिकारियों ने कोरोना टीकाकरण में लापरवाही का लगाया आरोप
वाराणसी । प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगातार वैक्सीन की किल्लत से आमजन परेशान है। इस समस्या के संदर्भ में आज महानगर युवा कांग्रेस का एक प्रतिनिमण्डल एडी वाराणसी पीके उपाध्याय व सीएमओ बीबी सिंह से वार्ता कर तत्काल वैक्सीन की समस्या को निस्तारण को लेकर एक पत्रक सौपा गया। एक जुलाई को महानगर युवा कांग्रेस का एक प्रतिनिमण्डल ने दुर्गाकुंड स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जाकर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगातार वैक्सीन की किल्लत से आमजन परेशान है। इस समस्या के संदर्भ में एडी वाराणसी पीके उपाध्याय व सीएमओ वाराणसी बीबी सिंह को एक पत्रक सौप तत्काल वैक्सीन में तेजी लाने व समुचित व्यवस्था के साथ वार्ड वॉर कैम्प लगाने का मांग किया गया।
प्रतिनिमण्डल का नेतृत्व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस चंचल शर्मा व महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस मयंक चौबे ने संयुक्त रूप से किया। प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस चंचल शर्मा ने कहा कि सरकार को झूठे दावे करने की आदत पड़ गई है। उनकी नीयत नीति जनता को धोखे में रखने और लोगों को गुमराह करने की रहती है। सरकार का कहना था कि जुलाई में टीकाकरण का महाअभियान शुरू होना है पर हकीकत यह है कि आवश्यकतानुसार टीकों की आपूर्ति प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी नहीं हो पा रही है।
आरोप लगाया कि कई जगहों पर तो टीकाकरण केन्द्र बंद किए जा रहे हैं।टीकाकरण दर 40 प्रतिशत गिरावट के साथ दर्ज की गई है। युवाओं के अलावा बुजुर्गों को भी टीकाकरण के लिए इधर-उधर मारे-मारे भटकना पड़ रहा है। टीकाकरण को लेकर रोज नया झूठा प्रचार यह सरकार कर रही है। खोखले दावे और बदलती नीतियों से टीके की किल्लत तो हो ही रही है इससे भाजपा सरकार के बदइंतजामों की पोल भी खुल गई है। अगर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में तत्काल वैक्सीन की समस्या का निस्तारण नही हुआ तो जनहित में युवा कांग्रेस जनांदोलन के लिए बाध्य होगी।
महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस मयंक चौबे ने कहा की यह सरकार ने वार्ड वार वैक्सीनेशन कैम्प लगाने की बात कही पर वार्ड वार तो छोड़िए जो जगह निर्धारित है वहां टीकाकरण में समस्या हो रही है। रोज हो रही प्राप्त सूचनाओं के अनुसार वैक्सीन संकट गहराता जा रहा है। टीकाकरण की रफ्तार थम गयी है। यह आमजनों के जान से खिलवाड़ करने जैसा कृत्य है। शासन-प्रशासन तत्काल वैक्सीनेशन की समस्या का निस्तारण करे व वार्ड वार कैम्प लगाने की कवायद शुरू करे। सरकार झूठा- प्रचार प्रसार कर जनता को गुमराह करना बंद करे।इस सरकार में आमजन के जान की कीमतें सस्ती हो गयी है। प्रतिनिमण्डल में प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस चंचल शर्मा, महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस मयंक चौबे, पार्षद विनय शदेजा, लालजी यादव, रोहित दुबे, विनीत चौबे, अखिल सिंह, मुन्ना यादव आदि लोग उपस्थिति रहे।